logo

राष्ट्रिय स्कूली खेल प्रतियोगिता : रांची डीसी ने नगाड़ा बजाकर किया शुभारंभ, कहा- आयोजन विविधता और एकता का प्रतीक

sport00.jpg

रांची 
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज शानदार आगाज हुआ। दोपहर दो बजे रांची के मोरहाबादी स्थित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह की शुरुआत हुई। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के उपायुक्त  मंजुनाथ भजंत्री और विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची के सदर अनुमंडल पदाधिकारी  उत्कर्ष कुमार शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के अलावा उद्घाटन समारोह में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी  सचिदानंद दि. तिग्गा, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव  मधुकांत पाठक, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी  धीरसेन सोरेंग, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष  चंद्रदेव सिंह, झारखंड एथलेटिक्स संघ के महासचिव  शिव कुमार पांडेय शामिल हुए। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि इस आयोजन से हम सभी काफी गौरवान्वित है। खेलकूद एवं कला को यहां बेहतरीन मंच देने का काम किया गया है। ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों से खेल के साथ साथ एकता और विविधता भी देखने को मिलती है। खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ शरीर, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क का विकास होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खेलकूद को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। संबोधन के बाद उपायुक्त  मंजुनाथ भजंत्री, सदर अनुमंडल पदाधिकारी  उत्कर्ष कुमार एवं अन्य अथितियो ने नगाड़ा बजाकर एवं गुब्बारा उड़ाकर खेल कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत की। 

पारंपरिक लोकनृत्य से हुई समारोह की शुरुआत

उद्घाटन समारोह की शुरुआत झारखंड के पारंपरिक लोकनृत्य से हुई। मांदर और नगाड़े की धुन ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। उद्घाटन समारोह में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कांके की छात्राओं ने झारखंड वंदना और "कित्ते सुंदर हमर झारखंड, नदिया हिलोर मारे रे.." गीत पर शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देकर समारोह में रंग भर दिया। संगीतकार माधवी कुमारी एवं उनकी टीम ने "मिले सुर मेरा तुम्हारा.." गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस समारोह में भारतीय लोक कल्याण संस्थान, चुटिया के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया और अग्नि डांस ग्रुप ने "जय हो.." गीत पर रमणीय नृत्य प्रस्तुति देकर खिलाड़ियों के बीच जीतने और कुछ पाने की भावना विकसित कर दिया।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय, पटमदा की छात्राओं ने दी प्रस्तुति, अब दिल्ली में दिखेगा दम

उद्घाटन समारोह में जोनल पुरस्कार विजेता सह राष्ट्रीय पाइप बैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित पीएम  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पटमदा, पूर्वी सिंघभूम की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी। दल ने दिनांक 22 दिसंबर, 2024 को गुवाहाटी में आयोजित जोनल लेवल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। अब यह टीम राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में भाग लेंगी। दिनांक 20 जनवरी, 2025 को आनंद विहार ट्रेन से सभी छात्राएं अपनी शिक्षिका और कोच के साथ दिल्ली जाएंगी। दिल्ली में दिनांक 24 और 25 जनवरी, 2025 को फाइनल प्रतियोगिता होगी। इसके बाद दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में भी यह दल बैंड प्रदर्शन करेगा। 

देशभर की 35 टीमें ले रही है भाग  

अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर से 35 टीमें रांची आयी है। इनमे 900 से अधिक प्रतिभागी (टीम मैनेजर्स और कोच सहित) रांची में हो रहे प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इसमें सबसे अधिक एथलीट केरल राज्य से है। केरल से कुल 38 खिलाड़ी शामिल हुए है। मेजबान झारखंड से इस प्रतियोगिता में 30 एथलीट शामिल हो रहे है।


 
 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand ।atest News News Jharkhand ।ive Breaking